बिजली के योद्धा

 बिजली के योद्धा



उड़ान भरते हैं उन्हें नज़रें, जो लगाते हैं सुरंगों की झ़ाँकिरें। दिन रात लगे रहते हैं मेहनत, बिजली के लहरों में बहते हैं सपने।


शख़्सियत इनकी ज़रा हटके हैं, बिजली की ताक़त से भरे रास्ते। खतरे के सामने भी हटते नहीं, आगे बढ़ते हैं अगर लगे स्पर्श।


उनकी मेहनत की दास्ताँ है ये गानी, कहानी है इनकी किस्मत की खास। विज़न की ऊँचाइयों तक लहराते हैं, बिजली के योद्धा हैं वे नियोजित कर्मी।


धरती के नीचे बजते हैं गजब के तार, बिजली के महाशक्ति से सजग। सारी दुनिया बदल जाती उनके स्पर्श से, उठती है ज़मीन जब वे चमकते हैं जग।


बिजली के लहरों में नहीं डरते हैं, जीवन की चुनौतियों से हटते नहीं। संघर्ष में भी बड़े बलिदान देते हैं, करते हैं वे बिजली के साथ संग।


बिजली के योद्धा, नए आशाएं जगाते, विद्युत के सफलता की गाथा गाते। उनके हर कदम से जगमगाती दुनिया, बिजली के योद्धा, उन्हें नमन करते।

Balwinder Singh 

July 2023


Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *