— गौतम बुद्ध के कथन
— गौतम बुद्ध के कथन
सुनी हुई बात पर विश्वास न करो, परम्पराओं में विश्वास न करो क्योंकि ये पीढ़ी दर पीढ़ी चली आयी है।
किसी बात पर इसलिए विश्वास न करो कि वह जनश्रुति है और बहुत लोग उसे कह रहे है।
किसी बात में केवल इसलिए विश्वास न कर लो की किसी प्राचीन ऋषि का लिखित बयान प्रस्तुत किया गया है।
ख्याली बातों में विश्वास न करो, किसी बात पर केवल इसलिए विश्वास न कर लो की तुम्हारे शिक्षकों व बड़े बूढ़ों ने कहा है।
किसी बात पर केवल तब विश्वास करो जब तुम उसे जांच परख लो और उसका विशलेषण कर लो।
जब यह देख लो कि वह तर्क संगत है तुम्हे नेकी के रास्ते पर ले जाती हो तब तुम उसके अनुसार आचरण करो।
— गौतम बुद्ध
Comments
Post a Comment